bhulekhmp.com Open in urlscan Pro
2606:4700:3037::ac43:a865  Public Scan

URL: https://bhulekhmp.com/
Submission: On August 24 via api from US — Scanned from US

Form analysis 0 forms found in the DOM

Text Content

Skip to content

MP Bhulekh

मध्यप्रदेश खसरा/खतौनी B1, भू-नक्शा

Menu
Menu
 * Registration, Login
 * भू नक्शा
 * खसरा खतौनी नाम अनुसार
 * More
   * भूमिस्वामी E-KYC
   * Civil Court Case
   * पुराने रिकार्ड्स
   * Wallet Recharge


मध्यप्रदेश (MP BHULEKH) 2024 खसरा खतौनी B1, भू नक्शा @ MPBHULEKH.GOV.IN

MP Bhulekh (मध्यप्रदेश) – खसरा खतौनी B1, भू नक्शा, भू अभिलेख की
(साधारण/प्रमाणित) प्रतिलिपि और जमीन की जानकारी Online निकाले।

मध्य प्रदेश राज्य के Land Records अब आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है आजकल सभी
राज्यो ने जमीन से संभंधित सेवाये ऑनलाइन देना शुरू कर दिया है। MP Bhulekh Khasra
पोर्टल पर भू अभिलेख, खसरा खतौनी की जानकारी वक्त के साथ अपडेट की जाती है।

मध्यप्रदेश में आपको किसी भी सरकारी गैर सरकारी योजना ले लिये समग्र आईडी आवश्यक है
वह आप Samagra ID पोर्टल से प्राप्त कर सकते है।

एम पी भूलेख पोर्टल
खसरा/खतौनी नक़ल
Free भू-नक्शा
गाँव भू नक्शा Paid



पोर्टल/वेबसाइटMP Bhulekh
(land record MP)के लियेKhasra Khatauni MP,
B1 (भूअभिलेख एमपी प्रतिलिपि),
भू नक्शा, और अन्य लैंड रेकॉर्डद्वारा लॉन्च किया गयामध्यप्रदेश सरकारके द्वारा
प्रबंधितआयुक्त भू -अभिलेख मध्य प्रदेश




LAND SERVICES AVAILABLE ON MP BHULEKH

 * Free Services (मुफ्त सेवाएं) >
   * साधारण भू-अभिलेख प्रतिलिपि (खसरा/खतौनी) 
   * साधारण भू नक्शा (Village Map)
   * आबादी अधिकार अभिलेख
   * व्यपवर्तित भूमि-राजस्व भुगतान
   * दृष्टि बंधक (Hypothecation)
   * व्यव्हार न्यायालय प्रकरण (Civil Court Case)
   * अभिलेखागार प्रतिलिपि (Record Room Document)
   * RCMS आर्डर
   * ट्रांज़ैक्शन विवरण (Transaction Details)
   * भूमि बंधक (Land Mortgage)
   * कृषि भूमि राजस्व विभाग
   * DS दस्तावेज़ खोजें
   * दस्तावेज़ खोजें
   * जमानत विवरण खोजें
   * CERSAI खोजें
 * Paid Services (सशुल्क सेवाएं) >
   * प्रमाणित भू-अभिलेख प्रति डाउनलोड (Certified Copy Download)
   * प्रमाणित भू नक्शा (Certified Copy of Village Map)
   * राजस्व न्यायालय आदेश प्रतिलिपि (Revenue Court Order Copy)
   * अभिलेखागार के अभिलेख प्रतिलिपिन (Record Room Document Copy)
   * भू-अधिकार पुस्तिका (Bhu-Adhikar Pustika)
   * व्यपवर्तन सूचना (Diversion Intimation)
   * भू राजस्व भुगतान (Revenue Payment)
   * वॉलेट रिचार्ज (Wallet Recharge)
   * भूमिस्वामी आधार (Bhumiswami aadhar E-KYC)
 * MP Bhulekh Contact Details
 * Other Land Records
 * समग्र परिवार/सदस्य आईडी

PM Kisan Status Online

साधारण भू अभिलेख प्रतिलिपिडिजिटल हस्ताक्षरित भू अभिलेख प्रतिलिपिनिकालने के लिये
रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं हैनिकालने के लिये
रजिस्ट्रेशन अनिवार्यFree में उपलब्ध हैCharges देने होते हैकेवल जानकारी हेतु
उपयोग
कर सकते हैकिसी भी सरकारी काम के लिये
इस्तेमाल कर सकते है

Table of Content
 * MP Bhulekh पर खसरा/खतौनी (भू अभिलेख प्रतिलिपि) Online देखे
   * भू अभिलेख साधारण प्रतिलिपि देखे
   * डिजिटल हस्ताक्षरित भू अभिलेख प्रतिलिपि निकाले
 * भू नक्शा (Free) मध्यप्रदेश देखे
 * भू नक्शा (Certified Copy) निकाले
 * Important links
 * MP Bhulekh से संपर्क करे


MP BHULEKH पर खसरा/खतौनी (भू अभिलेख प्रतिलिपि) ONLINE देखे

अधिकृत MP Bhulekh पोर्टल पर जाये

सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राज्य के Bhulekh MP इस अधिकृत भूमि अभिलेख पोर्टल पर
जाना है जो आपको एमपी भूलेख खसरा खतौनी (mp), भू नक्शा और अन्य लैंड रेकॉर्ड ऑनलाइन
प्रदान करता है।

Official Website of mp.bhulekh.gov.in free Services/Paid Services

Note –

 * MP Bhulekh पोर्टल पर कुछ Land Records आप बिना रजिस्ट्रेशन के प्राप्त कर सकते
   है तो कुछ Land Records के लिये आपको रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

Go to MP Bhulekh Land Record Portal >

Portal – mpbhulekh.gov.in


भू अभिलेख साधारण प्रतिलिपि देखे

आपको जो भी प्रतिलिपि चाहिये उस हिसाब से आप निर्णय ले अब हम पहले साधारण भू अभिलेख
कैसे निकालते है यह देखेंगे जिसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं है और यह आप Free
में निकाल सकते है। MP Bhulekh पोर्टल पर जाने के बाद सीधा भू-अभिलेख सर्विस को
चुने या फिर Search बटन पर क्लिक करके भी आप भू-अभिलेख सर्विस चुन सकते है।





इसके बाद आपके स्क्रीनपर आयेगा क्या आप भू अभिलेख खसरा खोजना चाहते है तो उसके
सामने दिये गये Yes बटन पर क्लिक करे।





Step 1 – Land Details –

सबसे पहले खसरा/खतौनी की कॉपी आपको जिस भाषा में चाहिये उसे चुने। बादमे भू अभिलेख
खोजने के लिये आप Land Parcel Unq ID, ULPIN Number या फिर भूमि स्वामी आईडी का
इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपके पास ये नहीं है तो कोई बात नहीं इसके बिना भी आप भू
अभिलेख तथा खसरा खतौनी नाम अनुसार भी खोज सकते है। उसके लिये अपना जिला, तहसील और
गांव चुने उसके बाद खोजने के पर्याय में से भू स्वामी, खसरा संख्या या फिर प्लाट
संख्या इनमे से कोई एक पर्याय चुनकर संख्या दर्ज करे। आखिर में Captcha कोड डालकर
विवरण देखे बटन पर क्लिक करे।



Step 2 – जानकारी जाँचे –

जमीन से संभंधित सभी जानकारी आपके सामने आ जायेगी। इस जानकारी की जाँच करे और आपके
जमीन के सामने दिए गए खसरा देखे बटन पर क्लिक करे।



Step 3 – भू अभिलेख देखे –

आखिर में आपके सामने आपने चुना हुये खसरे का Bhu Abhilekh MP आ जायेगा इसमें
bhulekh madhya pradesh के जमीन की सभी जानकारी आपको प्राप्त होगी पर ध्यान रखे की
यह प्रतिलिपि केवल आप जानकारी हेतु है।



--------------------------------------------------------------------------------


डिजिटल हस्ताक्षरित भू अभिलेख प्रतिलिपि निकाले

डिजिटल हस्ताक्षरित एमपी भूअभिलेख प्रतिलिपि निकालने के लिये रजिस्ट्रेशन करना
आवश्यक क्योंकि आपको इसके लिये भुगतान करना होता है और आप यह प्रतिलिपि किसी भी
सरकारी काम के लिये इस्तेमाल कर सकते है।

Portal – mpbhulekh.gov.in

Step 1 – रजिस्ट्रेशन/लॉगिन –

डिजिटल हस्ताक्षरित भू अभिलेख प्रतिलिपि निकालने के लिये आपको रजिस्ट्रेशन करना
जरुरी है सबसे पहले आपको अपनी सामान्य जानकारी और घर का पता देकर रजिस्ट्रेशन करले
बादमे Usernmae और Password का इस्तेमाल करके MP Bhulekh पोर्टल पर Login करले।

Step 2 – Land Record चुने –

लॉगिन करने के बाद आपको कई ज़मीन की सेवाए दिखेगी उसमे से आपको MP bhu abhilekh
pratilipi इस सर्विस को चुनना है।





Step 3 – खसरा विवरण दे –

इसमें आपको अपने खसरे का विवरण देना है आप अपना खसरा भू भाग यूनिक आईडी या फिर
ULPIN संख्या से डायरेक्ट खोज सकते है अगर आपके पास ये नहीं तो अपना जिला, तहसील और
गांव चुने उसके बाद खोजने का पर्याय चुने और अपना खसरा भी चुने आखिर में विवरण देखे
बटन पर क्लिक करे।





Step 4 – खसरा और अभिलेख प्रकार का चयन करे –

आपके सामने भू स्वामी और खसरे का वास्तविक विवरण आ जायेगा इसमें से अपने खसरे का
चयन करे बादमे bhuabhilekh mp का प्रकार चुने और प्रतिलिपि शुल्क बटन पर क्लिक करे।



Step 5 – भुगतान करे –

आखिर में आपको खसरा निकालने का शुल्क बताया जायेगा इसका भुगतान करने के बाद आप अपनी
डिजिटल हस्ताक्षरित नक़ल प्राप्त कर पायेंगे।

--------------------------------------------------------------------------------


भू नक्शा (FREE) मध्यप्रदेश देखे

हम जो mp.bhulekh.gov.in free naksha देखने जा रहे है यह साधारण नक्शा है जिसके लिए
रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं है। एमपी भूलेख पोर्टल पर जाने के बाद भू नक्शा देखने के
लिए Search टैब पर क्लिक करके भू-नक्शा बटन पर क्लिक करे।

Page – MP Bhu Naksha

MP Bhu Naksha

अब आपको अपना जिला, तहसील चुने MP और गांव चुनना है तुरंत आपके सामने चुनी हुयी जगह
का एमपी भूलेख नक्शा आ जायेगा इस नक़्शे में हर एक जमीन को खसरा नंबर दिया गया है।
भूमि प्रकार विषयगत से आप जमीन का प्रकार क्या है यह जान सकते है खसरा चुनने के लिए
खसरा का विवरण इसे खोले और वह अपना खसरा नंबर दर्ज करके जमा करे तुरंत आपके सामने
Bhulekh Map आ जायेगा।

भू नक्शा मध्यप्रदेश 2023

--------------------------------------------------------------------------------


भू नक्शा (CERTIFIED COPY) निकाले

MP Bhulekh Map यानि भू नक़्शे की प्रामाणिक प्रतिलिपि निकालने के लिए आपको मध्य
प्रदेश के Geo Portal पर जाना है यह पोर्टल विकल भू नक्शा प्रदान करने हेतु बनाया
गया है इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है।

Portal – Geo Portal

Step 1 – रजिस्ट्रेशन/लॉगिन –

रजिस्ट्रेशन में आपको अपनी सामान्य जानकारी देनी है और खुदको Geo Portal पर
Register कर लेना है बादमे रजिस्ट्रेशन के वक्त आपने जो Username और Password बनाया
था उसका इस्तेमाल करके पोर्टल पर खुदको Login करले।





Step 2 – गांव चुने –

जिस भी गांव का भू नक्शा आपको चाहिये उसका District, Taluka, और Village चुने उसके
बाद Summary में आपको भू नक्शा प्रतिलिपि शुल्क दिखेगा आखिर में Purpose में आप किस
वजह या काम के लिए ये नक्शा निकाल रहे है उसे दर्ज करे और Proceed to Payment बटन
पर क्लिक करे।





Step 3 – Payment करे –

भू नक्शा की प्रामाणिक प्रतिलिप निकालने के लिये आपको प्रति गांव ५,१०० रूपये
प्रतिलिपि शुल्क भरना होगा यह शुल्क भरने के बाद आपको भू नक़्शे की Certified Copy
एक pdf फाइल में प्राप्त होगी आप यह भूलेख mp से प्राप्त कर पायेंगे।



--------------------------------------------------------------------------------


IMPORTANT LINKS

भू नक्शा MP देखे (Free/Paid)वॉलेट रिचार्ज (Paid Services)नाम अनुसार खसरा खतौनी
खोजेभूमिस्वामी आधार E-KYCMP Bhulekh रजिस्ट्रेशन, लॉगिनजमीन के पुराने
रिकार्ड्सव्यवहार न्यायलय केस–


MP BHULEKH से संपर्क करे

आयुक्त भू-अभिलेख
(मध्य प्रदेश शासन)
राजस्व भवन, नाका चन्द्रबदनी
नीडम रोड, ग्वालियर (म.प्र.)
पिन कोड:- 474009संपर्क करे – 18002030311(Toll Free)
0755-4157902, 0755-4157903
ईमेल – clrgwa[at]mp[dot]nic[dot]in

--------------------------------------------------------------------------------


 * About Us
 * Contact Us
 * Disclaimer
 * Privacy Policy

© 2024 bhulekhmp.com
error: